हालात

जम्मू-कश्मीर चुनावः नेशनल कांफ्रेंस ने जारी किया घोषणापत्र, अनुच्छेद 370, राज्य का दर्जा बहाल करने का किया वादा

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरण में चुनाव की घोषणा की है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

नेशनल कांफ्रेंस ने जारी किया घोषणापत्र, अनुच्छेद 370, राज्य का दर्जा बहाल करने का किया वादा
नेशनल कांफ्रेंस ने जारी किया घोषणापत्र, अनुच्छेद 370, राज्य का दर्जा बहाल करने का किया वादा फोटोः सोशल मीडिया

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। पार्टी नेता उनर अब्दुल्ला ने घोषणापत्र जारी करते हुए 12 ‘गारंटी’ की घोषणा की, जिनमें अनुच्छेद 370 और प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करने के साथ ही साल 2000 में तत्कालीन विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव का कार्यान्वयन शामिल हैं।

Published: undefined

श्रीनगर में संवाददाता सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी केवल वही वादे कर रही है जिन्हें वह पूरा कर सकती है। उन्होंने घोषणापत्र को पार्टी का दृष्टिकोण दस्तावेज और शासन का रोडमैप बताया। घोषणापत्र में कहा गया है कि हम अनुच्छेद 370-35ए को बहाल करने और 5 अगस्त 2019 से पहले की स्थिति की तरह राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रयास करेंगे।’

Published: undefined

इसके साथ ही पार्टी ने साल 2000 में तत्कालीन विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव के कार्यान्वयन का भी वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने राजनीति बंदियों को रिहा करने, युवाओं को नौकरी देने, पासपोर्ट वेरीफिकेशन में अड़ंगे को दूर करने का भी वादा दिया है।नेशनल कॉन्फ्रेंस ने घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राठेर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी। इस समिति में पार्टी के श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे।

Published: undefined

बता दें कि जून 2000 में फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य में 1953 से पहले की संवैधानिक स्थिति बहाल करने की मांग की थी। हालांकि, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने इसे खारिज कर दिया था।

Published: undefined

गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। उसके बाद से राज्य में चुनाव नहीं हुआ था। हाल में चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरण में चुनाव की घोषणा की है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined