जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की शुक्रवार को श्रीनगर के एम ए रोड पर स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से केंद्रीय नेतृत्व को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत करने का फैसला हुआ। साथ कांग्रेस विधायकों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बिना किसी शर्त के नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन देने का फैसला लिया।
Published: undefined
पार्टी विधायकों की बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात कर उन्हें पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा। एक दिन पहले हुई बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों ने पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना है।
Published: undefined
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "आज कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में हमने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को हमारे सीएलपी नेता को चुनने के लिए अधिकृत किया। हमने नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन दिया है और हम ने उमर अब्दुल्ला को समर्थन पत्र सौंप दिया है।"
Published: undefined
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "हमारी कोई मांग नहीं है। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन कर रहे हैं। हम उनके साथ औपचारिक रूप से बैठेंगे और उस समय हम चर्चा करेंगे कि शासन का मॉडल कैसा होगा। इस गठबंधन की भावना संख्या और मंत्री पदों के खेल से कहीं ऊपर है।
नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, महासचिव गुलाम अहमद मीर, निजामुद्दीन भट, पीरजादा मोहम्मद सईद, इरफान हफीज लोन और इफ्तिकार अहमद शामिल हैं। अहमद जम्मू क्षेत्र से जबकि बाकी कश्मीर घाटी से विधायक निर्वाचित हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined