जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर केला मोड़ के पास एक मिनी बस करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को ऊधमपुर के रामबन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह मिनी बस बनिहाल से रामबन जा रही थी। बस में 33 लोग सवार थे।
Published: undefined
हादसे में हुए घायल लोगों और मृतकों के परिजनों के लिए प्रशासन ने माआवजे का ऐलान कर दिया है। घायलों को 50 हजार रुपये और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। कई घटों की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला जा सका। राहत और बचाव कार्य के दौरान घायलों को खाई से बाहर निकालने और अस्पताल में भर्ती कराने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined