जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह 6 बजे तक मतदान चलेगा। जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिकारियों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मतदाताओं में वोटिंग करने के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं। सुबह से ही अलग-अलग इलाकों मंतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं।
Published: undefined
पंपोर विधानसभा क्षेत्र और पुलवामा जिले के कोइल मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षाबलों ने सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बाहर निकले मतदाताओं से मुस्कुराकर बात की और उनका सहयोग किया।
अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां जिलों में अन्य सभी स्थानों पर अच्छी खासी संख्या में मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए बाहर निकल रहे हैं। यहां 10 वर्षों के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।
Published: undefined
रामबन जिले के बनिहाल निर्वाचन क्षेत्र, जम्मू डिवीजन के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में मतदान की शुरुआत से ही मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया। सुबह के समय मतदाताओं में ज्यादातर पुरुष थे, जबकि महिलाओं के अपने घरेलू काम-काज निपटाकर दोपहर में बाहर आने की संभावना है।
घाटी के सात जिलों अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां तथा जम्मू डिवीजन के बनिहाल, किश्तवाड़ और डोडा के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 23.27 लाख मतदाता 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Published: undefined
जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदान की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू होने के साथ, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं, जो आज इसमें भाग लेने के पात्र हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined