जम्मू-कश्मीर में आज चुनावी बिगुल बजेगा। दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। जम्मू-कश्मी से धारा 370 हटने के बाद यह पहला मौका है जब राज्य में चुनाव होने जा रहा है।
साल 2014 में जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हुआ था। परिसीमन का काम पूरा नहीं होने के चलते जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक विधानसभा चुनाव नहीं कराया जा सका। मई, 2022 के परिसीमन के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 90 हो गई है। जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। 2014 में 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें जम्मू की 37 और कश्मीर घाटी की 46 सीटों के अलावा 6 सीटें लद्दाख की थीं।
Published: undefined
चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार के नेतृत्व में 8 से 10 अगस्त तक चुनाव की तैयारियों को लेकर यायोग श्रीनगर और जम्मू का दौरा कर चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के जिलों में चुनौतियां हैं। यहां के कई इलाके संवेदनशील हैं। उत्तरी कश्मीर में अनंतनाग, बारामुला, बुडगाम, बांदीपोर, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां और श्रीनगर जिले को संवेदनशील माना गया है। वहीं, जम्मू संभाग में कठुआ, सांबा, रियासी, जम्मू, उधमपुर जैसे जिलों को संवेदनशील माना गया है।
साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दिया गया था। इसके जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया था। तभी से वहां के राजनीतिक दल लगातार राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग कर रहे थे। सरकार की तरफ से बार बार यही कहा जा रहा था कि पहले चुनाव होंगे। इसके बाद राज्य का दर्जा वापस मिलेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined