जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बागेंदर मोहल्ला में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ के बाद मौके से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। इसके अलावा मौके से 1 एके-रायफल और एसएलआर भी बरामद किया गया है।
Published: 25 Apr 2019, 10:44 AM IST
मारे गए आतंकतवादियों की पहचान बीजबेहारा निवासी 25 वर्षीय कश्मीरी युवक सफदर अमीन भट्ट और कुलगाम के मालीपोरा हबलीश निवासी बुरहान अहमद गनेई के रूप में हुई है। दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इलाके में ऐहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात बीजबेहारा कस्बे के बघंदर मोहल्ले का घेराव किया था। गुरुवार तड़के, आतंकवादियों को चेतावनी दी गई, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए एनकाउंटर पर राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “जिन दो आतंकियों को मारा गिया है, वे हिजबुल मुजाहिद्दीन से थे। एक आतंकी 2017 में एक्टिव हुआ था और दूसरा 2018 में। ऑपरेशन को अच्छे से चलाया गया। हमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।”
Published: 25 Apr 2019, 10:44 AM IST
पुलवामा हमले के बाद से घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलवामा हमले के बाद से अब तक दर्जनों आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
Published: 25 Apr 2019, 10:44 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Apr 2019, 10:44 AM IST