जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को मीरवाइज उमर फारूक समेत 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है। जिन पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई है, उनमें मीरवाइज उमर फारूक, प्रोफेसर अब्दुल गनी भट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी और शबीर अहमद शाह शामिल हैं।
फैसले के अनुसार, अलगाववादियों को दिए गए सशस्त्र गार्डो, वाहनों और दूसरी सुविधाओं को रविवार शाम से वापस ले लिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के शुक्रवार के बयान के बाद रविवार को घोषणा की गई है।
Published: undefined
राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी के दौरे के दौरान कहा था कि पाकिस्तान से धन प्राप्त करने वालों को मुहैया कराई गई सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा श्रीनगर में 26 जुलाई, 2017 को गिरफ्तार किए जाने के बाद से शाह वर्तमान में दिल्ली में हिरासत में है। शाह को एक आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, सुरक्षा की तैनाती उसके श्रीनगर के आवास के बाहर की गई थी, जहां उसका परिवार रहता है।
अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी और मोहम्मद यासीन मलिक को राज्य सरकार द्वारा कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी।
Published: undefined
गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद से देश भर में पाकिस्तान के साथ अलगावादियों को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। देश भर में लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined