हालात

जामिया छात्रा सफूरा जरगर को मिली जमानत, दिल्ली हिंसा के आरोप में लॉकडाउन में किया गया था गिरफ्तार

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन का अहम चेहरा और जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी की सदस्य सफूरा जरगर को जमानत मिल गई है। सफूरा को लॉकडाउन के दौरान दिल्ली दंगों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन पर यूएपीए की धारा लगाई गई थी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा जरगर को जमानत दे दी है। दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले में सफूरा को अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जामिया विश्वविद्यालय के बाहर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन का अहम चेहरा रहीं सफूरा को फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोप में गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

Published: undefined

सफूरा जरगर गर्भवती हैं और अदालत ने उन्हें मानवीय आधार पर जमानत दी है। सफूरा की जमानत अर्जी पर आज केंद्र सरकार ने भी विरोध नहीं किया। सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राज्य को सफूरा को जमानत पर रिहा किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते वह उन गतिविधियों में लिप्त न हों, जिनके लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के वकील की दलील सुनने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने सफूरा जरगर को 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और कुछ अन्य शर्तों के साथ जमानत दे दी।

Published: undefined

इससे पहले दिल्ली पुलिस सफूरा की जमानत अर्जी का लगातार विरोध कर रही थी। दिल्ली पुलिस का कहना था कि सिर्फ गर्भवती होने की वजह से सफूरा ज़मानत की हकदार नहीं हो सकती हैं। उनके खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं। लेकिन आज केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमें मानवीयता के आधार पर जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है।

Published: undefined

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने सफूरा जरगर को दिल्ली में फरवरी में हुई हिंसा को भड़काने के आरोप में अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान अचानक गिरफ्तार किया था। फिलहाल उन्हें 25 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि सफूरा के खिलाफ अभी भी जांच चल रही है। दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया