लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। सरकार बनाने की ओर एनडीए कदम बढ़ा रहा है। अगर एनडीए की सरकार बनती है तो लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे हैं।
Published: undefined
जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी को उन वादों की याद दिलाई है, जिनका उन्होंने जनता से किया था। अपने एक्स हैंडल से जयराम रमेश ने एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा, "बनने जा रहे एक तिहाई प्रधानमंत्री से हमारे 4 सवाल–
30 अप्रैल 2014 को पवित्र नगरी तिरुपति में आपने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने का वादा किया था। क्या वह वादा अब पूरा होगा?
क्या आप विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण को अब रोकेंगे?
क्या आप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देकर अपने 2014 के चुनावी वादे और अपने सहयोगी नीतीश कुमार की दस साल पुरानी मांग को पूरा करेंगे?
क्या आप बिहार के जैसा ही पूरे देश में जाति जनगणना करवाने का वादा करते हैं?"
नीचे दिए गए वीडियो लिंक में जयराम रमेश द्वारा नरेंद्र मोदी से पूछे गए सवालों को देख सकते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined