पंजाब में हिंसा और चरमपंथ को बढ़ावा देने के लिए असम की जेल में बंद चरमपंथी संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब सीट से बतौर निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ेंगा। अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने आज अमृतसर में एक प्रेस कांफ्रेंस में उसके चुनाव लड़ने के फैसले का ऐलान किया।
Published: undefined
इससे पहले बुधवार को अमृतपाल सिंह के कानूनी सलाहकार राजदेव सिंह खालसा ने भी दावा किया था कि ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख चुनाव लड़ेंगे। बलविंदर कौर ने शुक्रवार को अमृतसर में संवाददाताओं से कहा कि उनका बेटा चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गया है।
Published: undefined
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में पंजाब में हिंसा की कई घटनाओं के बाद गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। वह अपने नौ सहयोगियों के साथ वर्तमान में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।
Published: undefined
एक महीने से अधिक समय तक चली तलाश के बाद उसे पिछले साल 23 अप्रैल को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था। खालिस्तान समर्थक पिछले साल मार्च में वाहन बदलकर और हुलिया बदलकर जालंधर जिले में पुलिस की गिरफ्त से बच निकला था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined