बिहार में आरजेडी की कमान एक बार फिर जगदानंद सिंह ही संभालेंगे। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर चर्चा के बीच हाल में दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह की नाराजगी दूर होने की खबर है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह जल्द ही फिर से आरजेडी कार्यालय में बैठने लगेंगे।
Published: undefined
दरअसल, आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रहे जगदानंद सिंह काफी लंबे समय से पार्टी प्रदेश कार्यालय नहीं आए हैं। बताया जा रहा था कि पार्टी से नाराजगी के कारण वे कार्यालय नहीं आ रहे थे। यह भी चर्चा है कि जगदानंद अपने बेटे सुधाकर सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद नाराज चल रहे थे। वह काफी दिनों से पार्टी की गतिविधियों से दूर हैं, जिससे ऐसी चर्चाओं को बल मिला।
Published: undefined
इस बीच, आरजेडी की ओर से भी कहा गया है कि जगदानंद सिंह किसी भी वक्त पार्टी कार्यालय आ सकते हैं और कामकाज फिर से अपने हाथों में ले सकते हैं। दरअसल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के सिंगापुर जाने से पहले जगदानंद सिंह ने दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद समझा जा रहा है कि लालू यादव ने लंबे समय से नाराज चल रहे जगदानंद सिंह की नाराजगी दूर कर दी है और अब वे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे।
Published: undefined
इधर, आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शुक्रवार को जगदानंद सिंह की नाराजगी की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह बात सही है कि अस्वस्थता की वजह से वे पिछले कुछ दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान वे समय समय पर दूरभाष के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे हैं।
लालू प्रसाद यादव से मिलने को लेकर भी उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं था। बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अपना इलाज कराने सिंगापुर जा रहे हैं और ऐसी स्थिति में उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना और कुशल क्षेम के लिए मिलना एक महत्वपूर्ण मानवीय शिष्टाचार है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined