हालात

सर्वदलीय बैठक में उठा नीट, नेम प्लेट और विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा, सहयोगी दलों ने ही BJP को घेरा!

सर्वदलीय बैठक से बाहर आने के बाद एनसीपी के सांसद प्रफुल्ल पटेल और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से 'नेम प्लेट' को लेकर किए गए फैसले को वापस लेने की मांग की।

सर्वदलीय बैठक में उठा नीट, नेम प्लेट और विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा, सहयोगी दलों ने ही BJP को घेरा!
सर्वदलीय बैठक में उठा नीट, नेम प्लेट और विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा, सहयोगी दलों ने ही BJP को घेरा! फोटोः IANS

संसद के बजट सत्र से पहले मोदी सरकार द्वारा आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नीट पेपर लीक, यूपी में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर नेम प्लेट लगाने के फरमान और विशेष राज्य के दर्जे के मांग का मुद्दा उठा। एनडीए में शामिल जेडीयू, आरएलडी और चिराग पासवान की पार्टी ने ही इन मुद्दों पर बीजेपी को घेर लिया।

Published: undefined

एनडीए सरकार की सहयोगी जेडीयू से संजय झा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। जेडीयू ने कहा कि अगर विशेष राज्य का दर्जा देने में कोई दिक्कत है तो फिर बिहार को विशेष पैकेज दिया जाए। विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की।

Published: undefined

वहीं, वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करने के साथ ही राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग की। बीजू जनता दल ने सर्वदलीय बैठक में ओडिशा को भी विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाया। जेडीयू ने बिहार में लगातार आने वाली बाढ़ के मुद्दे को उठाते हुए भारत सरकार से इस पर कदम उठाने और पड़ोसी देश नेपाल से भी बात करने की मांग की।

Published: undefined

कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में डिप्टी स्पीकर बनाने और यह पद विपक्ष को देने की मांग की। कांग्रेस ने इसके साथ ही नीट मामले पर भी सदन में चर्चा की मांग की। कांग्रेस से गौरव गोगोई, आप से संजय सिंह, सपा से रामगोपाल यादव, एआईएमआईएम से असदुद्दीन ओवैसी और लेफ्ट दलों सहित अन्य कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने कावंड़ यात्रा के दौरान 'नेम प्लेट' लगाने के योगी सरकार के फैसले को बैठक में उठाया।

Published: undefined

बीजेडी ने ओडिशा और वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मुद्दा भी सर्वदलीय बैठक में उठाया। सर्वदलीय बैठक से बाहर आने के बाद एनसीपी (अजित पवार) गुट के सांसद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से 'नेम प्लेट' को लेकर किए गए फैसले को वापस लेने की मांग की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined