मध्य प्रदेश बीजेपी में मगलवार को अचानक हलचल तेज होने के बाद सियासी गलियारों में शिवराज की छुट्टी और सिंधिया को कमान दिए जाने के कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। कई दिनों से मद्धम गति से चल रही ऐसी चर्चाएं आज उस समय तेज हो गईं, जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शाम अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की।
Published: undefined
यूं तो इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन इसके बाद ही मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी आगामी चुनाव में जनता के गुस्से को देखते हुए शिवराज की छुट्टी कर सिंधिया को कमान सौंपने जा रही है। राज्य की राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आज रात हो रही बड़ी बैठक को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Published: undefined
मंगलवार को भोपाल पहुंचे सिंधिया ने बीजेपी की इस बड़ी बैठक से पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल से अचानक मुलाकात कर सबको चौंका दिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह मुलाकात ग्वालियर में 13 जुलाई को सिंधिया परिवार के एक कार्यक्रम से संबंधित है, लेकिन प्रदेश के सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
Published: undefined
वहीं बीजेपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे। शाह तय कार्यक्रम के अनुसार, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रात 11.45 बजे तक रहेंगे। इस दौरान कई दौर की बैठकें होनी हैं। शाह रात लगभग पौने बारह बजे भोपाल विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पिछले दिनों ही राज्य में चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है। चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव का रविवार को इंदौर में प्रवास हुआ था और उन्होंने वहां पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी। यादव के दिल्ली लौटते ही शाह का भोपाल दौरा तय हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री के अचानक तय हुए इस दौरे को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा का सत्र भी मंगलवार से शुरु हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined