हालात

चेन्नई में आईपीएल मैच का जबरदस्त विरोध, अभूतपूर्व सुरक्षा, स्टेडियम के ऊपर हैलीकॉप्टर से निगरानी

कावेरी प्रबंधन बोर्ड की मांग कर रहे लोगों ने रात में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके)और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकआर) के बीच होने वाले आईपीएल मैच के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

आईपीएल-11 का पांचवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच चेन्नई में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अपने पहले मुकाबले जीते हैं। हालांकि, एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर मंगलवार को कावेरी विवाद को लेकर तमिल संगठनों ने प्रदर्शन किए। संगठनों ने मांग की कि केंद्र की ओर से कावेरी बोर्ड मैनेजमेंट ना बनाए जाने पर मैच का बॉयकॉट किया जाए। सुरक्षा के लिहाज से स्टेडियम के बाहर 4 हजार पुलिसकर्मियों तैनात किया गया है। अब तक करीब 350 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया जा चुका है।

Published: undefined

मैच के लिए कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम को स्टेडियम के पीछे वाले दरवाजे से अंदर ले जाया गया। परिसर सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के कारण किले में तब्दील हो गया है। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। आईपीएल विरोधी कार्यकर्ताओं को शो खराब करने से रोकने के लिए स्टेडियम जाने वाली सभी सड़कों पर सुरक्षा का जाल बिछा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों के समूह विभिन्न रास्तों से नारे लगाते हुए क्रिकेट स्टेडियम की ओर बढ़ रहे हैं। स्टेडियम के ऊपर आसमान में हेलीकॉप्टर चक्कर लगा रहा है।

पुलिस ने कुछ तमिल समूहों के सदस्यों को हिरासत में लिया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित कावेरी प्रबंधन बोर्ड और कावेरी जल नियामक समिति का गठन नहीं करने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। एसडीपीआई के सदस्यों ने मुख्य मार्ग अन्ना सलाई पर विरोध प्रदर्शन किया जिससे यातायात बाधित हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मैच के खिलाफ काले गुब्बारे उड़ाए। पुलिस ने क्रिकेट स्टेडियम की घेराबंदी करने का प्रयास करने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया। तमिल फिल्म निर्माता भारती राजा जैसी अन्य हस्तियों ने तमिलनाडु के साथ-साथ कर्नाटक के लिए न्याय की मांग करते हुए सड़कों की ओर रुख किया। यह दोनों राज्य नदी जल पर विवाद को लेकर फंसे हुए हैं। पुलिस ने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश करने से पहले सभी दर्शकों की टटोल कर तलाशी ली जाएगी।

Published: undefined

सोमवार को अधिकारियों ने आईपीएल के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम की घोषणा की थी। इसके अलावा, तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दर्शकों को मोबाइल फोन, रीमोट कंट्रोल वाली गाड़ी की चाबियां, बैग, पेज, रेडियो, डिजिटल डायरी, लैपटॉप, कम्प्यूटर, टैप-रिकॉडर और दूरबीन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरणों को लाने से इनकार कर दिया था।

तमिलनाडु के मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि मैच को रद्द करना है या नहीं इसका फैसला आयोजनकर्ता करेंगे और यह लोगों को तय करना है कि वह मैच का बहिष्कार करें या नहीं।मंगलवार को हालांकि आईपीएल आयोजनकर्ताओं ने दर्शकों को स्टेडियम में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत देने का फैसला किया।

इस बीच, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने चेन्नई में होने वाले मैचों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि केंद्र, तमिलनाडु और चेन्नई पुलिस ने उन्हें आईपीएल के मैचों की मेजबानी बिनी किसी दिक्कत के कराने का आश्वासन दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया