नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा आज गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के अंदर निकाले गए ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगहों पर बवाल के बाद स्थिति को संभालने के लिए सरकार के आदेश पर कई जगहों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं हैं। शहर की लगभग सभी टेलीकॉम फर्मों को निर्देश दिया गया है कि जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती है या आगे के निर्देश नहीं दिए जाते, तब तक सेवा को रोक दिया जाए।
Published: undefined
दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड में हुए उपद्रव के बाद शाम में गृह मंत्रालय के आदेश पर सिंघू, गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में रात 11.59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। आदेश में कहा गया है कि ऐसा 'सार्वजनिक सुरक्षा' बनाए रखने के लिए किया गया है। जियो, एयरटेल, आइडिया जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने बाधित इंटरनेट सेवाओं के बारे में संदेशों के जरिये अपने ग्राहकों को सूचित किया है।
Published: undefined
इस बीच राजधानी दिल्ली में आज किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटना को लेकर चौतरफा घिरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अब से थोड़ी देर पहले इंटेलिजेंस और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ उच्च स्तर की बैठक की। बैठक में पुलिस को उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही राजधानी में बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात करने का भी फैसला हुआ है। गृहमंत्री के साथ बैठक के बाद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।
Published: undefined
इससे पहले गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में हुए उपद्रव की घटनाओं के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा कि सभी प्रयासों के बावजूद कुछ संगठनों और व्यक्तियों द्वारा रूट का उल्लंघन करने का निंदनीय काम किया गया। कुछ असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की। मोर्चा ने कहा कि हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी निंदा करते हैं, जो आज घटित हुई हैं। ऐसे कृत्यों में लिप्त होने वाले लोग हमारे सहयोगी नहीं हैं।
Published: undefined
बता दें कि विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था। दिल्ली पुलिस से लंबी चर्चा के बाद कुछ शर्तों के साथ परेड की अनुमति मिली थी। लेकिन आज सुबह जैसे ही किसानों ने विभिन्न सीमाओं से दिल्ली के लिए कूच किया तो जगह-जगह पुलिस ने अवरोध खड़ा कर उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दिल्ली पहुंचे किसानों के एक जत्थे ने लाल किले में घुसकर वहां निशान साहिब का झंडा फहरा दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined