हालात

लखीमपुर खीरी और सीतापुर में इंटरनेट सेवा बंद, कांग्रेस बोली- विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही बीजेपी

लखीमपुर खीरी और सीतापुर में बुधवार को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई तो शाम तक प्रतिबंध हटाया जा सकता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

लखीमपुर खीरी और सीतापुर में बुधवार को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं है। ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने आ रहे हैं। हालांकि सेवाओं के बंद होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह एहतियात के तौर पर किया गया है।

Published: 06 Oct 2021, 11:15 AM IST

उन्होंने कहा कि हम इलाके में तनाव पैदा करने की सभी कोशिशों को नाकाम करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे है। अगर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई तो शाम तक प्रतिबंध हटाया जा सकता है।

कांग्रेस ने इंटरनेट सेवा बंद करने पर कहा कि घबराई हुई यूपी सरकार ने सीतापुर में इंटरनेट बंद कर दिया है, जहां प्रियंका गांधी 48 घंटे से अधिक समय से अवैध रूप से रखा गया है। केंद्र और राज्य में बीजेपी का तानाशाही शासन विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है.वे सफल नहीं होंगे। हम नहीं रुकेंगे।

Published: 06 Oct 2021, 11:15 AM IST

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लखनऊ और फिर सीतापुर में प्रियंका से मिलने आना था। हालांकि, राज्य प्रशासन ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तय कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे। उन्हें रिसीव करने के लिए गाड़ियां जा रही थीं। ये गाड़ियां केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बताई गईं। रास्ते में तिकुनिया इलाके में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे झड़प हो गई। बाद में ऐसा आरोप लगाया गया कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। किसानों की मौत के बाद मामला बढ़ गया और हिंसा भड़क गई।

Published: 06 Oct 2021, 11:15 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 06 Oct 2021, 11:15 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया