आतंकी फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए आज से दिल्ली में दो दिन की इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस शुरू होगी। इसमें 72 देश हिस्सा लेंगे। भारत ने चीन को भी निमंत्रण भेजा है। उसके आने की पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
Published: undefined
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय 18-19 नवंबर को 'आतंकवाद के लिए कोई धन नहीं: आतंकवाद के वित्तपोषण से मुकाबले के लिए मंत्रियों का सम्मेलन' की मेजबानी करेगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेता हिस्सा लेंगे।
Published: undefined
इस सम्मेलन में मुख्य रूप से टेरर फंडिंग, आतंकवाद के लिए धन के औपचारिक व अनौपचारिक स्रोतों, मसलन 'हवाला' या 'हुंडी' नेटवर्क के उपयोग के विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, नई तकनीक की मदद से किस तरह से आतंकवाद को फंड किया जा रहा है और उसे रोकने में जो परेशानियां आ रही हैं, उस पर भी चर्चा की जाएगी।
Published: undefined
विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा ने कहा, कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले देश इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि आतंकवादी समूहों और आतंकवादियों पर वित्तीय कार्रवाई कार्य बल और संयुक्त राष्ट्र की सूची के अनिवार्य मानकों को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined