हरियाणा सरकार में निजी अस्पतालों में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि फरीदाबाद के एशियन अस्पताल पर लंबे-चौड़े बिल वसूलने और लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। इस अस्पताल पर बुखार के इलाज के नाम पर 18 लाख रुपये वसूलने का आरोप लग रहा है, जबकि इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई है।
Published: undefined
फरीदाबाद के गांव नचौली रहने वाले सीताराम द्वारा ने अपनी बेटी श्वेता को 13 दिसंबर को बुखार होने पर एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। तीन चार दिन के इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा महिला के पेट में मर गया है और ऑपरेशन करना पड़ेगा। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने कहा कि तीन लाख रुपये जमा करने के बाद ही पीड़ित महिला का ऑपरेशन होगा। उन्होंने कहा कि जबतक अस्पातल में पैसों को जमा नहीं किया गया तब तक उसका ऑपरेशन नहीं किया। जिसकी वजह से पीड़ित महिला श्वेता के पेट में इंफेक्शन हो गया।
Published: undefined
श्वेता के पिता सीताराम का आरोप है कि उन्हें बीमार बेटी से मिलने भी नहीं दिया जाता था। 5 जनवरी को जब वह आईसीयू में बेटी को देखने गए, तो वह बेहोश थी। उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल प्रशासन और पैसे जमा कराने के लिए बराबर दबाव डाल रहा था, लेकिन उन्होंने और पैसे देने से मना कर दिया गया। जिसके कुछ देर बाद अस्पताल प्रशसान ने श्वेता को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे है।
Published: undefined
अस्पताल प्रशासन ने श्वेता के पिता के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसे टाइफाइड था। उसकी किडनी भी सही ढंग से काम नहीं कर रही थी इसलिए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 18 लाख रुपए का खर्च आया था, लेकिन परिजनों ने करीब दस लाख रुपए जमा कराये थे। बिल की बाकी रकम अस्पताल ने माफ कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
इससे पहले गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 7 साल की बच्ची के इलाज के लिए 16 लाख रुपए का बिल बनाया गया था। उपचार पर इतनी रकम खर्च करने के बावजूद बच्ची की मौत हो गई थी। इस मामले में अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined