हालात

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो और BSP ने किया गठबंधन, अभय चौटाला को बनाया मुख्यमंत्री पद का चेहरा

अभय चौटाला ने ऐलान किया कि सरकार बनी, तो स्नातक तक बच्चों को सरकारी और निजी विश्वविद्यालय में मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी, बुजुर्गों को प्रतिमाह 75,00 रुपए पेंशन देंगे। लोगों को मुफ्त पानी और हर गृहणी को हर महीने मुफ्त में एक सिलेंडर दिया जाएगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो और BSP में गठबंधन, अभय चौटाला होंगे  मुख्यमंत्री पद का चेहरा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो और BSP में गठबंधन, अभय चौटाला होंगे मुख्यमंत्री पद का चेहरा फोटोः IANS

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इनेलो और बीएसपी ने गुरुवार को गठबंधन का ऐलान कर दिया। दोनों ही पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी समझौता हो गया है। इनेलो ने 53 और बीएसपी ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं इनेलो प्रमुख अभय चौटाला को गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है।

Published: undefined

दोनों पार्टियों ने चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बीएसपी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने कहा, “सरकार बनने पर अभय चौटाला को सीएम पद की कमान सौंपी जाएगी। इनेलो और बीएसपी का गठबंधन महज विधानसभा चुनाव तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य छोटे-बड़े चुनावों में भी यह गठबंधन बना रहेगा। 6 जुलाई को अभय चौटाला और मायावती के बीच सीट बंटवारे पर विस्तार से चर्चा हुई थी।”

Published: undefined

इस दौरान आकाश आनंद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। इससे पहले, प्रदेश में कानून-व्यवस्था कभी इतनी खराब नहीं रही। बीजेपी के कुशासन की वजह से प्रदेश के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।”

Published: undefined

वहीं, अभय चौटाला ने उन वादों का जिक्र किया जो सत्ता में आने पर उनकी सरकार पूरी करेगी। उन्होंने कहा, “हम दोनों पार्टियों ने मिलकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया है। अगर हरियाणा में हमारी सरकार बनी, तो स्नातक तक बच्चों को सरकारी से लेकर निजी विश्वविद्यालय में मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी, बुजुर्गों को प्रतिमाह 75,00 रुपए पेंशन भी देंगे। इसके अलावा, लोगों को मुफ्त पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।"

Published: undefined

अभय चौटाला ने आगे कहा कि इतना ही नहीं हम एक ऐसा सिस्टम बनाएंगे, जिससे बिजली के बिल के दाम 500 रुपए से ज्यादा ना आएं, जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ ना बढ़े। हर गृहणी को हर महीने मुफ्त में एक सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ पर आधारित नहीं है, बल्कि लोगों की भावनाओं पर आधारित है। हमारी सोच यही है कि कैसे समाज के गरीब तबके के लोगों को सशक्त किया जाए और युवाओं को रोजगार मिले।

Published: undefined

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार बनने पर सरकारी नौकरियों में एससी-एसटी के लंबित बैकलॉग को तुरंत भरा जाएगा। एससी-एसटी वर्ग को 100 गज के प्लॉट पर ताऊ देवीलाल आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए जाएंगे। एससी-एसटी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। एमबीबीएस में दाखिले के लिए जनरल कैटेगरी के बच्चों से जो बांड भरवाए जा रहे हैं उसे खत्म करेंगे। अग्निवीर योजना को खत्म करने और एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र को खत्म करके राशन कार्ड को मान्यता देंगे। कौशल रोजगार निगम को खत्म करेंगे और इसकी जगह स्थाई नौकरियां निकालेंगे। सभी पोर्टल खत्म करेंगे। चौधरी देवीलाल ने बुढ़ापा सम्मान पेंशन शुरू की थी, जो आज 3000 रुपए पहुंच चुकी है। हम इसे 7500 रुपए प्रति माह करेंगे। हम हर घर से एक पढ़े लिखे युवा को सरकारी नौकरी देंगे। 21000 बेरोजगारी भत्ता देंगे। जर्मन टेक्नोलॉजी से पीने का साफ पानी मुफ्त देंगे। हर घर में एक गैस का सिलेंडर प्रति माह मुफ्त देंगे।

Published: undefined

बीएसपी के साथ तीसरी बार गठबंधन करने की बाध्‍यता पर कहा कि हमने पहले जब गठबंधन किया था तब लोकसभा की 5 सीटें जीती थीं। दूसरी बार गठबंधन किया तब हमारे ही कुछ स्वार्थी लोग हमसे अलग हो गए थे, जिससे हमें नुकसान हुआ। अब हमने लोगों की भावनाओं को देखते हुए फिर से गठबंधन किया है और विधानसभा के बाद भी आगे आने वाले चुनाव मिलकर लड़ेंगे। कोई नया दल हमारे साथ आता है तो उन्हें इनेलो के हिस्से से सीटें देंगे। इनेलो की सरकार के समय लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती थी। हमने कभी बिजली बाहर से नहीं खरीदी। हमारे राज में बिजली के प्लांट लगे।

कानून व्यवस्था को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि अपराधों के लिए पूरी तरह से बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। सत्ता में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण देंगे तो पुलिस अधिकारी क्या करेंगे। बदमाशों को संरक्षण देने के लिए भाजपा ने एक सेल बना रखा है। यह बात विधानसभा सत्र में भी उठाऊंगा। शंभू बार्डर खोलने के हाई कोर्ट के फैसले पर कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं। जब किसान दिल्ली के बॉर्डर पर जाकर लड़ाई लड़ेगा। हम फिर किसानों का साथ देंगे।

(धीरेंद्र अवस्थी के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined