मार्च महीने के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। दिल्ली में 25 रुपये, तो वहीं मुंबई में 26 रुपये कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है।
दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट बढ़कर 1749 रुपये, जबकि चेन्नई में 1960.50 रुपये हो गया है।
Published: undefined
यह कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में लगातार दूसरी बढ़ोतरी है। साल 2024 में अब तक दो बार 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इससे पहले फरवरी महीने में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम 14 रुपये तक बढ़ाए गए थे। इसका मतलब हुआ कि एक महीने के अंतराल में कमर्शियल सिलेंडर दूसरी बार महंगे हुए हैं। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर की बात करें तो इस बार भी दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Published: undefined
कमर्शियल LPG सिलेंडर 25.5 रुपए महंगा होने पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि जनता पर ‘महंगाई मैन’ मोदी का चाबुक फिर चला। एक बार फिर कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। पिछले 1 महीने में कमर्शियल सिलेंडर पूरे ’40 रुपए’ महंगा हुआ है। उसने कहा कि जमकर पड़ रही महंगाई की मार, मौज में है मोदी सरकार।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined