हालात

त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका! LPG सिलेंडर के दाम में हुआ इजाफा, जानें क्या है नई कीमत

देश के कई हिस्सों में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। कुछ दिन बाद छठ पर्व मनाया जाएगा। इसी महीने से शादियों के सीजन की भी शुरू हो जाएंगे। इस बीच 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को झटका माना जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका लगा है। एक नवंबर 2024, यानी आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही सिलेंडर की नई कीमत अब 1802 रुपये हो गई है।

देश के कई हिस्सों में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। कुछ दिन बाद छठ पर्व मनाया जाएगा। इसी महीने से शादियों के सीजन की भी शुरू हो जाएंगे। इस बीच 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को झटका माना जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में अब नई कीमत 1802 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है जो पहले 1740 रुपये थी।

Published: undefined

बात करें अन्य शहरों की तो कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1850 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1692.50 रुपये से बढ़कर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1754.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1903 रुपये से बढ़कर  1964.50 रुपये हो गई है।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा तो हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का असर रेस्टोरेंट में खाना खाने वालों पर पड़ सकता है। रेस्टोरेंट अपने खाने के रेट्स को बढ़ा सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined