प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के पहले दिन न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। पहले दिन उनकी मुलाकात ट्विटर के मालिक और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क से हुई। इस मुलाकात के बाद औपचारिक तौर पर बात करते हुए एलॉन मस्क ने पीएम मोदी की तारीफ की और भारत में जल्द ही टेस्ला कारों का निर्माण शुरु करने का संकेत दिया। इसे लेकर मुख्यधारा के मीडिया में खूब ढोल-ताशे बजाए जा रहे हैं कि ‘देखो, मस्क ने तो मोदी की तारीफ कर दी...।’
लेकिन मस्क ने एक रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में क्या कहा वह कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। रिपोर्टर ने दरअसल ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी द्वारा कही गई बातों पर मस्क की प्रतिक्रिया जानना चाही थी जिसमें डॉर्सी ने कहा था कि भारत सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर पर दबाव बनाया था। इस पर मस्क ने कहा कि “अगर हम सरकार के कानून और बात नहीं मानेंगे तो हमारा धंधा बंद हो जाएगा...और हमारे पास विकल्प ही क्या है।“ सुनिए क्या कहा एलॉन मस्क ने:
Published: undefined
मस्क ने आगे कहा कि “इससे ज्यादा ट्विटर और कर भी क्या सकता है, वर्ना ट्विटर को ब्लॉक कर दिया जाएगा और हमारे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा...”
बतादें कि जैक डॉर्सी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “भारत में जब किसान आंदोलन चल रहा था दो भारत सरकार की तरफ से ऐसे पत्रकारों और अन्य लोगों के अकाउंट ब्लॉक करने का दबाव बनाया गया था...सरकार ने ऐसा दबाव बनाया था कि अगर हम बात नहीं मानते तो हमारे दफ्तर बंद करा दिए जाते और हमारे कर्मचारियों के घरों पर छापे पड़ते...।” जैक डॉर्सी ने कहा था कि ऐसा हुआ भी और उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सब भारत में हुआ जो एक लोकतंत्र है...।
Published: undefined
हालांकि एलॉन मस्क ने यह जरूर कहा कि कानून के तहत बोलने की जितनी आजादी मिल सकती है, वे उसे देने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, “अलग-अलग सरकारों में अलग-अलग नियम-कानून होते हैं, तो ऐसे में हम क्या कर सकेत हैं, हम कानून के तहत जितनी संभव हो फ्रीडम ऑफ स्पीच देने की कोशिश कर सकते हैं...”
Published: undefined
ध्यान रहे कि हाल के दिनों में जब प्रधानमंत्री मोदी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का मुद्दा सामने आया था तो ट्विटर ने बहुत सारे ऐसे ट्विटर अकाउंट डिलीट किए थे जो इस डॉक्यूमेंट्री के कंटेंट को शेयर कर रहे थे। इस बारे में बीबीसी के पत्रकार जेम्स क्लेटन ने जब मस्क से पूछा था कि आखिर उन्होंने इस किस्म के ट्वीट क्यों रोके तो, मस्क ने कहा था, भारत में सोशल मीडिया के बहुत ही कड़े कानून हैं और उनका पालन तो करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा था, “अगर विकल्प ये हों कि कानून का पालन करना है या जेल जाना है, तो मैं तो कानून का ही पालन करूंगा न कि अपने लोगों को जेल भेजूंगा।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined