अबू धाबी में एक भारतीय दंपत्ति को उनके फ्लैट में मृत पाया गया है। वे वहां लगभग 18 साल से रह रहे थे। दंपति का इकलौता बेटा भारत में बेंगलुरू में काम करता है। फिलहाल मौत के कारणों को पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक 57 वर्षीय जनार्दन पट्टियरी केरल के कोझीकोड के रहने वाले थे। वे वहां एक ट्रैवेल एजेंसी में काम करते थे और उनकी पत्नी 52 वर्षीय मिनिजा चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं। उनके एक सहयोगी और मित्र के अनुसार, दंपति की जीवनशैली सामान्य थी, लेकिन पट्टियरी ने हाल ही में अपनी नौकरी खो दी थी।
मित्र ने खलीज टाइम्स से कहा, "गुरुवार शाम उनके बेटे ने मुझे फोन किया और कहा कि उसके माता-पिता पिछले चार दिनों से फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। उसके बाद मैं उनके घर गया। वहां के केयरटेकर ने बताया कि उसने भी कुछ दिनों से उन्हें नहीं देखा था। गुरुवार रात पुलिस ने उन्हें फ्लैट के अंदर मृत पाया।"
पट्टियरी के सहयोगी ने आगे कहा, "वे बहुत शांत लोग थे। मुझे याद नहीं है कि उनका कभी किसी के साथ कोई विवाद हुआ हो। हाल ही में पट्टियरी ने अपनी नौकरी खो दी थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी कार भी बेच दी थी। उनकी मौत से हम सभी दोस्त और सहकर्मी हैरान हैं। यह अप्रत्याशित है।"
फिलहाल दोनों के शव का कोविड-19 परीक्षण किया गया है और एक सामाजिक कार्यकर्ता उनके शवों को स्वदेश भेजने का मामला देख रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined