हालात

गुजरात: कच्छ में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, हादसे में पायलट की मौत

गुजरात के जामनगर से जगुआर विमान ने रूटीन ट्रेनिंग के तहत उड़ान भरी थी। इसी दौरान अचानक कच्छ के मुंद्रा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया गुजरात के कच्छ में वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त

गुजरात के कच्छ जिले में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादेस में पायलट संजय चौहान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जगुआर विमान ने रूटीन ट्रेनिंग के तहत जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी। इसी दौरान अचानक कच्छ के मुंद्रा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Published: undefined

यह कोई पहली बार नहीं है जब जगुआर विमान क्रैश हुआ है। इससे पहले भी देश में कई जगुआर विमान क्रैश हो चुके हैं। जगुआर एक लड़ाकू विमान है, इसकी कई खासियतें हैं। जगुआर दुश्मन की सीमा में के अंदर तक जाकर हमला कर सकता है। जगुआर विमान से आसानी से दुश्मन के कैंप और एयरबेस को निशाना बनाया जा सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined