केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर में सीमा पार व्यापार को 19 अप्रैल से बंद करने का ऐलान किया है। मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सरकार को कुछ रिपोर्ट्स मिली थीं कि इन रास्तों का इस्ेतमाल कुछ पाकिस्तानी लोग अवैध हथियार, ड्रग्स और जाली नोट भेजने के लिए कर रहे थे।
एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान, यह सामने आया है कि एलओसी के रास्ते होने वाले व्यापार में कुछ चिंताजनक व्यापारिक कार्यों को अंजाम देने वाले लोग आतंकवाद / अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से बहुत करीब से जुड़े हैं।
Published: undefined
इन रिपोर्ट्स के आधार पर जम्मू और कश्मीर में सलामाबाद और चक्कां-दा-बाग में एलओसी व्यापार को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। इस बीच, विभिन्न एजेंसियों के परामर्श के बाद सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र विकसित कर लागू किया जाएगा। इसके बाद एलओसी व्यापार को खोलने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined