हालात

देश में फिर कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए सामने, 24 घंटे में 3.86 लाख लोग संक्रमित, 3,498 मरीजों की मौत

देश में आज एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3.86 लाख नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को एक दिन में 3,498 लोगों की मौत हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में आज एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3.86 लाख नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को एक दिन में 3,498 लोगों की मौत हुई। देश में एक्टिव केस की संख्या 31,70,228 हो गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 66,159 नए केस और 771 मौतें दर्ज की गई। उसके बाद केरल में रिकॉर्ड 38,607 नए मामले, उत्तर प्रदेश में 35,156, कर्नाटक में 35,024 और राजधानी दिल्ली में 24,235 नए केस आए।

आपको बता दें, दिल्ली में कल रिकॉर्ड 395 मरीजों की मौत दर्ज की गई। केंद्र सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए नया आदेश जारी किया, जिसमें राज्यों को स्थानीय स्थर पर कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दिया।

Published: undefined

वहीं महाराष्ट्र में कल कोरोना संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गयी। वहीं गुजरात में संक्रमण के 14,327 नए मामले सामने आए और 180 और मरीजों की मौत हो गयी। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गयी। मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गयी। इस दौरान 68,537 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी। 29 अप्रैल तक देशभर में 15 करोड़ 22 लाख 45 हजार 179 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 22 लाख 24 हजार 548 टीके लगे। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.11 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 82 फीसदी है। एक्टिव केस बढ़कर 17 फीसदी हो गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined