देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2,81,386 नये मामले सामने आए हैं और 3,78,741 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,81,386 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 हो गया। सक्रिय मामले 1,01,461 कम होकर 35 लाख 16 हजार 997 हो गए हैं।
Published: undefined
बीते 24 घंटे के भीतर ही 4,106 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई है। इसी दौरान तीन लाख 78 हजार 741 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे रिकवरी दर 84.25 फीसदी हो गई है। अब तक दो करोड़ 11 लाख 74 हजार 76 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 14.66 प्रतिशत पर आ गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। इस बीच छह लाख 91 हजार 211 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 29 लाख 26 हजार 460 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 25903 कम होकर 4,70,595 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 59318 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 48,26,371 हो गयी है। जबकि 974 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 81,486 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4681 घटकर 4,41,011 हो गये तथा 34,296 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 17,00,528 हो गयी है जबकि 89 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6428 हो गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined