देश में कोरोना के ग्राफ में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,254 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,32,64,175 हो गई है। जबकि इस दौरान 219 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,42,874 पर पहुंच गया है।
Published: undefined
आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,74,269 लाख हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 37,687 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,24,47,032 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3,74,269 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.13 प्रतिशत हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.26 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत है।
वहीं, केरल की बात करें तो बीते दिन 20,240 कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 67 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में रोजान 20 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। बीते शनिवार को कोरोना के 20,487 नए मामले सामने आए। इस दौरान 180 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई। वहीं रिपोर्ट के अनुसार 22,155 मरीज ठीक भी हुए। एक्टिव मामलों की संख्या 2,31,792 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,484 तक पहुंच गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined