देश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में बेकाबू कोरोना के दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 40 लाख 74 हजार से ज्यादा हो गया है। आपको बता दें, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गई है।
Published: undefined
वहीं 24 घंटे में 1,038 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है। वहीं इस दौरान 93,418 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ्य मरीजों की संख्या में गिरावट के कारण सक्रिय मामलों में एक लाख से अधिक 1,00,173 की वृद्धि दर्ज की गई और अब सक्रिय मामले बढ़कर 14,65,877 पहुंच गए हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.41 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गई है।
वहीं महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 19,028 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,12,070 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 58,952 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,78,160 पहुंच गई है। इसी अवधि में 39,624 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29 लाख के पार 29,05,721 हो गई है और सबसे ज्यादा 278 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,804 तक पहुंच गया है।
Published: undefined
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए कुल 26,20,03,415 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,84,549 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined