पाकिस्तान ने एक बार फिर पीएम मोदी की यात्रा के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने से इनकार कर दिया है। यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान ऐसी गुस्ताखी कर चुका है। अब पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस के इस्तेमाल न करने के फैसले को भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) में उठाया है। बता दें कि पीएम मोदी आज रात आठ बजे सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे।
Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST
आईसीएओ के निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार, अन्य देशों द्वारा अपने उड़ानों के लिए दूसरे देशों से अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल करने देने की मंजूरी मांगी जाती है और उन्हें मंजूरी दी जाती है। अमर उजाला के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि भारत आगे भी इस तरह की मंजूरी मांगता रहेगा।
Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST
बता दें कि पीएम मोदी आज रात आठ बजे सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी और सऊदी के किंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद के साथ लंच का कार्यक्रम भी है। वहीं दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री रुपे कार्ड लॉन्च करेंगे।
Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST
गौरतलब है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के 28 अक्टूबर को सऊदी अरब दौरे के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस की अनुमति मांगी थी। लेकिन पीएम मोदी की हवाई यात्रा के लिए पाकिस्तान ने अनुमति नहीं दी थी। इससे पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यूरोप यात्रा के लिए भी अपना हवाई क्षेत्र को खोलने से इनकार कर चुका है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया पीएम मोदी को अपना हवाई क्षेत्र देने से इनकार, सऊदी जाने का है कार्यक्रम
Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST