हालात

पाकिस्तान की हिमाकत पर भारत ने जताई आपत्ति, ICAO में की शिकायत, पीएम मोदी को एयरस्पेस देने से पाक का इनकार

पाकिस्तान ने पीएम मोदी की यात्रा के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने से इनकार कर दिया है। जिस पर भारत ने आपत्ति जहिर की है और इसकी शिकायत इंटरनेशनल सिविस एविएशन आर्गनाइजेशन के सामने उठाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पाकिस्तान ने एक बार फिर पीएम मोदी की यात्रा के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने से इनकार कर दिया है। यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान ऐसी गुस्ताखी कर चुका है। अब पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस के इस्तेमाल न करने के फैसले को भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) में उठाया है। बता दें कि पीएम मोदी आज रात आठ बजे सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे।

Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST

आईसीएओ के निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार, अन्य देशों द्वारा अपने उड़ानों के लिए दूसरे देशों से अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल करने देने की मंजूरी मांगी जाती है और उन्हें मंजूरी दी जाती है। अमर उजाला के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि भारत आगे भी इस तरह की मंजूरी मांगता रहेगा।

Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST

बता दें कि पीएम मोदी आज रात आठ बजे सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी और सऊदी के किंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद के साथ लंच का कार्यक्रम भी है। वहीं दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री रुपे कार्ड लॉन्च करेंगे।

Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST

गौरतलब है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के 28 अक्टूबर को सऊदी अरब दौरे के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस की अनुमति मांगी थी। लेकिन पीएम मोदी की हवाई यात्रा के लिए पाकिस्तान ने अनुमति नहीं दी थी। इससे पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यूरोप यात्रा के लिए भी अपना हवाई क्षेत्र को खोलने से इनकार कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया पीएम मोदी को अपना हवाई क्षेत्र देने से इनकार, सऊदी जाने का है कार्यक्रम

Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Oct 2019, 4:14 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया