हालात

भारत-पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरीडोर समझौते पर किया हस्ताक्षर, अब बगैर वीजा जा सकेंगे करतारपुर

भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर समझौता हुआ है। पाकिस्तान और भारत के अधिकारियों ने जीरो प्वाइंट पर पहुंच कर समझौते पर हस्ताक्षर किए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने गुरुवार को करतारपुर कॉरीडोर समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक के पास की सीमा से महज 4.5 किलोमीटर की दूरी पर है। यह पवित्र स्थल कॉरिडोर (गलियारे) के माध्यम से पूरे वर्ष भारतीय तीर्थ यात्रियों के लिए सुलभ रहेगा।

Published: undefined

संयुक्त सचिव ने आगे कहा, “सभी धर्मों के भारतीय तीर्थयात्री और भारतीय मूल के व्यक्ति करतारपुर कोरिडोर का उपयोग कर सकेंगे। यह यात्रा वीजा मुक्त होगी। तीर्थयात्रियों को केवल एक वैध पासपोर्ट ले जाने की जरूरत है।” तीर्थयात्रियों के पंजीकरण के लिए, ऑनलाइन पोर्टल http://prakashpurb550.mha.gov.in आज लाइव हो गया है।

Published: undefined

इस कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को पाकिस्तान में पीएम इमरान खान और भारत में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। बता दें कि इससे एक दिन पहले बुधवार को समझौते पर हस्ताक्षर होने वाले थे लेकिन किसी कारण से इसमें एक दिन की देरी हो गई। इसके बाद 24 अक्टूबर को दोनों पक्षों ने मुलाकात की और एग्रीमेंट पर साइन किया। हालांकि भारत को अभी भी श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने के मसौदे पर असहमति है।

Published: undefined

इस बीच यह भी है कि भारत के विरोध के बावजूद कॉरिडोर के इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान तीर्थयात्रियों से शुल्क लेगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined