हालात

'खालिस्तानी आतंकी की हत्या के पीछे हो सकता है भारत', कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का आरोप

सीबीसी न्यूज ने ट्रूडो के हवाले से कहा, "कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र के पास इस बात का सबूत है कि भारत सरकार के एजेंटों ने इस कनाडाई नागरिक की हत्या को अंजाम दिया, जो सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष भी थे।"

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि देश की सुरक्षा एजेंसियों के पास इस बात का सबूत है कि 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत सरकार के एजेंटों ने की थी।

कनाडाई नागरिक निज्जर पर एक उग्रवादी अलगाववादी समूह का नेतृत्व करने का आरोप लगाया गया था।

सीबीसी न्यूज ने ट्रूडो के हवाले से कहा, "कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र के पास इस बात का सबूत है कि भारत सरकार के एजेंटों ने इस कनाडाई नागरिक की हत्या को अंजाम दिया, जो सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष भी थे।"

Published: undefined

ट्रूडो ने सोमवार को कहा, "कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां निज्जर की हत्या के कारणों का पता लगा रही हैं।"

उन्होंने कहा, "कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी विदेशी सरकार की संलिप्तता हमारी संप्रभुता का अस्वीकार्य उल्लंघन है। यह उन मूलभूत नियमों के विपरीत है, जिनके द्वारा स्वतंत्र, खुले और लोकतांत्रिक समाज अपना आचरण करते हैं।"

"हम इस गंभीर मामले पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और समन्वय कर रहे हैं।"

Published: undefined

ट्रूडो ने भारत सरकार से चल रही जांच में भाग लेने और इस मामले की तह तक जाने के लिए कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।

विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि उन्होंने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का आदेश दिया है।

जोली ने कहा, मेरी उम्मीदें स्पष्ट हैं। मुझे उम्मीद है कि भारत हमारे साथ पूरा सहयोग करेगा और इसकी तह तक जाएगा।

ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यह मामला उठाया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined