हालात

INDIA गठबंधन की बैठक कल दिल्ली में, लोकसभा चुनावओं की रणनीति और सीट बंटवारे पर होगा मंथन

बैठक के दौरान तीन दर्जन से अधिक विपक्ष दलों के नेता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर गहन मंथन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दलों के नेताओं के सामने सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ एक साझा कार्यक्रम तैयार करने की चुनौती भी है।

INDIA गठबंधन की कल (मंगलवार को) दिल्ली में बैठक होने वाली है
INDIA गठबंधन की कल (मंगलवार को) दिल्ली में बैठक होने वाली है 

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेलवेपमेंटल इन्क्लूसिव अलाएंस) की चौथी बैठक कल 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति को अंतिम रूप देना है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में गठबंधन दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर भी बातचीत होगी, जिसकी मीयाद संभवत: 31 दिसंबर रखी गई है।

बैठक के दौरान तीन दर्जन से अधिक विपक्ष दलों के नेता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर गहन मंथन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दलों के नेताओं के सामने सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ एक साझा कार्यक्रम तैयार करने की चुनौती भी है।

बताया जाता है कि विपक्षी दलों का एक वर्ग 31 दिसंबर से पहले सीट-बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने की वकालत कर रहा है। इसके बीच सोच यह है कि सीटों का बंटवारा होने के बाद सभी दल सुव्यवस्थित तरीके से अपने अभियान की संयुक्त रणनीति विकसित कर सकेंगे और इससे मतदाताओं के सामने एक संयुक्त कार्यक्रम पेश किया जा सकेगा।

Published: undefined

मंगलवार को होने वाली बैठक में गठबंधन के लिए प्रवक्ता या प्रवक्ताओँ की नियुक्ति और संयुक्त सचिवालय की स्थापना पर भी मुहर लग सकती है। सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी और डीएमके ने कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया लगभग तेज कर दी है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कई किस्म के कयास लगाए जा रहे थे।

लेकिन, इसके बावजूद समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने स्पष्ट कहा था कि इंडिया गठबंधन एकजुट है और बीजेपी को उखाड़ फेंकेगा।

उधर हाल के विधानसभा चुनावों में हार के बावदूज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया गठबंधन को लेकर काफी आशावान हैं। उनका जोर पार्टी द्वारा आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उजागर करने पर है। उनका कहना है कि देश के आम नागरिक ही नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी को हराएंगे।

Published: undefined

सूत्रों का कहना है कि चूंकि हाल के विधान सभा चुनावों में जाति जनगणना का मुद्दा वोटरों को आकर्षित करने में नाकाम रहा है, इसलिए इंडिया गठबंधन अपनी रणनीति में बदलाव पर मंथन करेगा।

इंडिया गठबंधन की स्थापना और पहली बैठक के बाद यह तीसरा मौका है जब विपक्षी दल एक साथ बैठेंगे। गठबंधन की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी, जिसके बाद बैंग्लुरु में 17-18 जुलाई को और आखिरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और पहली सितंबर को हुई थी। इस बैठक में 27 विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया