भारतीय सेना ने हाल ही में पाकिस्तान सीमा पर एक सुरंग का पता लगाया था जिसे पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए इस्तेमाल करते थे। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस सुरंग के सिरे का पता लगाने के लिए भारतीय सेना 200 मीटर तक पाकिस्तानी सीमा में गई थी।
अधिकारी ने बताया कि “सुरक्षा बल पाकिस्तानी सीमा में 200 मीटर भीतर तक पहुंचे जहां इस सुरंग का दूसरा सिरा था। यहीं से पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसपैठ करके आए थे जिन्हें पिछले सप्ताह मार गिराया गया।”
Published: undefined
ध्यान रहे कि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अभी 22 नवंबर को एक 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया था। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इस सुरंग से आतंकी आए थे जिन्हें ढेर कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए थे जिनकी जांच के बाद इस सुरंग का पता लगा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined