कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठनों का भारत बंद है। किसान आंदोलन के 4 महीने पूरे होने पर भारत बंद का ऐलान किया गया है। किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि “भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय और अहंकार का अंत होता है। आंदोलन देशहित में हो और शांतिपूर्ण हो!”
Published: undefined
इससे पहले राहुल गांधी ने 24 मार्च को ट्वीट करके कहा था कि वे किसानों को धर्म-मज़हब-राज्यों में बांटने चले हैं, लेकिन किसान राष्ट्र एकता के सिद्धांत पर डटे हैं। हर राज्य से एक ही आवाज़- कृषि विरोधी क़ानून वापस लो!
20 मार्च को राहुल गांधी ने कहा था कि कृषि विरोधी सरकार को तीनों क़ानून वापस लेने ही होंगे। 56 छोड़ो, हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।
17 मार्च को राहुल गांधी ने कहा था कि ना डरेंगे, ना झुकेंगे अत्याचार का सामना सत्याग्रह से करेंगे। तीनों कृषि विरोधी कानून वापस लेने ही होंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के संघर्ष को 4 महीने पूरे हो चुके हैं। मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। वही कांग्रेस, लेफ्ट, समेत कई विपक्षी दलों ने भी बंद का समर्थन किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined