राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में ‘इंडिया’ गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाला परिणाम देने जा रहा है और सारे के सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपगैंडा धरे के धरे रह जाएंगे। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहने का भी आह्वान किया।
Published: undefined
आरजेडी प्रमुख ने सोमवार को पटना में एक बयान में कहा, ‘‘विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाला परिणाम देने जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में आपने जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है, इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं।’’
Published: undefined
मतगणना के एक दिन पहले, आरजेडी प्रमुख ने ‘इंडिया’ गठबंधन और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘जो मुहिम हमने शुरू की थी, उसको अभी मंजिल पर पहुंचाना बाकी है, जनता ने अपना मत गठबंधन के विजय के तौर पर दे दिया है लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे जिससे हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रह पाए।’’
Published: undefined
इससे पहले आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा ने गठबंधन सहयोगियों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एग्जिट पोल को मनोवैज्ञानिक चाल बताते हुए दावा किया कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन 40 लोकसभा सीटों वाले राज्य में ‘‘25’’ पार करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘एग्जिट पोल एक मनोवैज्ञानिक चाल है। हमें बताया गया है कि शेयर बाजारों के अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय भी ‘‘दिलचस्पी’’ लेता है।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined