हालात

झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन चुनाव जीतेगा, 2019 से बेहतर प्रदर्शन करेगाः गुलाम अहमद मीर

मीर ने कहा कि हमने जमीनी स्तर पर काम किया है, महिलाओं को सम्मान दिया है और अगले पांच साल का एजेंडा भी रखा है। हमने काल्पनिक नारों पर वोट नहीं मांगे। हमने लोगों की सेवा की है और उन्हें अगले पांच साल तक सेवा की गारंटी दी है। हमें सत्ता में वापसी का भरोसा है।

झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन चुनाव जीतेगा, 2019 से बेहतर प्रदर्शन करेगाः गुलाम अहमद मीर
झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन चुनाव जीतेगा, 2019 से बेहतर प्रदर्शन करेगाः गुलाम अहमद मीर फोटोः सोशल मीडिया

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा और 2019 के चुनाव की तुलना में बेहतर संख्या बल के साथ सत्ता में वापसी करेगा। झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार को होने वाली है और उससे एक दिन पहले मीर का यह दावा सामने आया है।

Published: undefined

गुलाम अहमद मीर ने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर कहा, ‘‘हमें झारखंड में बेहतर संख्या बल के साथ सत्ता में वापस आने का 100 प्रतिशत विश्वास है और हमारा प्रदर्शन 2019 के चुनाव परिणामों से बेहतर होगा।’’ उन्होंने दावा किया कि कोविड-19 महामारी के कारण व्यवधान उत्पन्न होने और केंद्र द्वारा राजनीतिक हस्तक्षेप कर सरकार गिराने की कोशिश के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार ने लगातार पांच साल तक लोगों के लिए काम किया।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव मीर ने कहा, ‘‘हमने जमीनी स्तर पर काम किया है, महिलाओं को सम्मान दिया है और अगले पांच साल का एजेंडा भी रखा है। हमने काल्पनिक नारों पर वोट नहीं मांगे । हमने लोगों की सेवा की है और उन्हें अगले पांच साल तक सेवा करने की गारंटी दी है। हमें झारखंड में बेहतर संख्या बल के साथ सत्ता में वापस आने का 100 प्रतिशत विश्वास है।’’

Published: undefined

कांग्रेस पार्टी झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिवादी) (सीपीआई-एमएल) के साथ मिलकर ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी 30 सीट पर, जेएमएम 43 पर, आरजेडी छह पर और भाकपा (माले) एल चार सीट पर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के सहयोगी तीन विधानसभा सीट- छतरपुर, बिश्रामपुर और धनवार में दोस्ताना मुकाबला कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया