हालात

‘इंडिया’ गठबंधन मीडिया को चुप कराने वाले किसी भी विधेयक को संसद में पारित नहीं होने देगा: समाजवादी पार्टी

आजमगढ़ के सांसद ने एक कार्यक्रम में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। यादव ने कहा, ‘‘वे अपनी खामियों को छिपाने के लिए मीडिया को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। वे नए कानून बना रहे हैं।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र सरकार को संसद में ऐसा कोई विधेयक पारित नहीं करने देगा जो मीडिया को ‘खामोश’ करने की कोशिश करता हो।यादव ने यह टिप्पणी प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक, 2024 के संदर्भ में कही।

Published: undefined

आजमगढ़ के सांसद ने एक कार्यक्रम में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। यादव ने कहा, ‘‘वे अपनी खामियों को छिपाने के लिए मीडिया को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। वे नए कानून बना रहे हैं।’’

सरकार द्वारा हाल में कुछ हितधारकों के बीच प्रसारित प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक के मसौदे की मीडिया संगठनों ने आलोचना की है। बाद में सरकार ने कहा कि वह प्रसारण विधेयक का नया मसौदा तैयार करने के लिए आगे और विचार-विमर्श करेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined