हालात

INDIA गठबंधन देश भर में करेगा संयुक्त रैली, भोपाल से होगी शुरुआत, समन्वय समिति में BJP पर चौतरफा वार का फैसला

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि समन्वय समिति ने मीडिया पर उप-समूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया जिनके शो में गठबंधन की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी।

INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में फैसला- भोपाल में होगी पहली संयुक्त रैली
INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में फैसला- भोपाल में होगी पहली संयुक्त रैली फोटोः वीडियोग्रैब

विपक्षी इंडिया गठबंधन ने लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी को घेरने की रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में घटक दलों के बीच सीट बंटवारे से लेकर लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न राज्यों में बीजेपी को घेरने की रणनीति पर भी गंभीर चर्चा हुई।

Published: undefined

आज की बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि विपक्षी इंडिया गठबंधन देश भर में साझा रैलियां आयोजित करेगा। इस तरह की पहली साझा रैली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी। यह रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी और गठबंधन में शामिल लगभग सभी दलों के नेता इस रैली में शामिल होंगे। बैठक में सीट शेयरिंग पर भी गंभीर चर्चा हुई। इसके साथ ही सभी पार्टियां जाति जनगणना का मुद्दा उठाने पर भी सहमत हुईं।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि समन्वय समिति की पहली बैठक में 12 दलों ने भाग लिया। समिति ने देश भर में संयुक्त सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का निर्णय लिया। पहली आमसभा अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी। हम बीजेपी शासन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे। सभी पार्टियां जाति जनगणना का मुद्दा उठाने पर भी सहमत हुईं। समन्वय समिति ने मीडिया पर उप-समूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया जिनके शो में गठबंधन की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी।

Published: undefined

इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की आज की बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, डीएमके से टीआर बालू, आरजेडी से तेजस्वी यादव, शिव सेना- उद्धव गुट से संजय राउत, जेडीयू से संजय झा, जेएमएम से हेमंत सोरेन, आप से राघव चड्ढा, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुल्ला, पीडीपी से मेहबूबा मुफ्ती और समाजवादी पार्टी से जावेद अली शामिल हुए। टीएमसी से अभिषेक बनर्जी के बैठक में शामिल होना था, लेकिन ईडी द्वारा आज ही पेश होने के समन के कारण वे बैठक में नहीं आ सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया