हालात

दिल्ली-मुंबई में BBC दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा, कर्मचारियों के फोन जब्त, कांग्रेस बोली- यह अघोषित आपातकाल

पिछले दिनों बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर एक डाक्यूमेंट्री जारी की थी, जिसको लेकर देश में विवाद की स्थिति बनी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजधानी दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आपको बता दें, पिछले दिनों बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर एक डाक्यूमेंट्री जारी की थी, जिसको लेकर देश में विवाद की स्थिति बनी थी।

फिलहाल जानकारी ये सामने आई है कि कर्मचारियों के फोन को जब्त कर लिया गया है। वहीं किसी के भी आने जाने पर रोक लगाई गई है।

Published: undefined

आपको बता दें, BBC के मुंबई में दो दफ्तर हैं। एक बीकेसी और दूसरा खार में। इनकम टैक्स के अफसर बीकेसी दफ्तर पर पहुंचे हैं। कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है। वहीं दिल्ली में बीबीसी का दफ्तर इमारत के 5वें और 11वें फ्लोर पर है, दोनों फ्लोर पर आईटी के अफसर मौजूद हैं। दिल्ली दफ्तर के दोपहर की शिफ्ट के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है।

Published: undefined

बीबीसी के ऑफिस में आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई फिर उसे बैन कर दिया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। यह अघोषित आपातकाल है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बीबीसी ऑफिस में आईटी रेड पर केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि यहां हम अडानी मसले पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं और सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। विनाश काले विपरीत बुद्धि।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined