आयकर विभाग ने देश के निर्वाचन आयग को त्रिमूर्ति में से एक चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी को एक नोटिस जारी किया है। अशोक लवासा की पत्नी को ये नोटिस कई कंपनियों के स्वतंत्र निदेशक की हैसियत से हो रही उनकी आय को लेकर भेजा गया है। खास बात ये है कि अशोक लवासा वहीं चुनाव आयुक्त हैं ,जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आयोग द्वारा क्लीन चिट देने पर असहमति जताई थी।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: मोदी-शाह को क्लीनचिट मिलने से चुनाव आयुक्त नाराज, आयोग की बैठकों से किया किनारा
Published: 23 Sep 2019, 6:46 PM IST
खबरों के अनुसार चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के भारत सरकार में सचिव बनने के बाद उनकी पत्नी नोवेल लवासा को कई कंपनियों का स्वतंत्र निदेशक बनाया गया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में आयकर विभाग ने पिछले हफ्ते नोवेल लवासा से पूछताछ भी की थी। खबरों के अनुसार आयकर विभाग ने नोवेल लवासा से पूछताछ के दौरान इन कंपनियों में डायरेक्टर रहते हुए उनकी आमदनी को लेकर जानकारी मांगी थी।
Published: 23 Sep 2019, 6:46 PM IST
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अशोक लवासा उस समय सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में आयोग द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर असहमति जताई था। उन्होंने एक डिसेंट नोट लिखकर पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ लगे 11 आरोपों में उन्हें क्लीन चिट देने के फैसले को मानने से इंकार किया था। इतना ही नहीं पीएम मोदी को क्लीन चिट दिये जाने पर उनके फैसले को रिकॉर्ड नहीं करने पर विरोध जताते हुए अशोक लवासा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर बताया था कि जब तक उनके असहमति वाले मत को ऑन रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा तब तक वह आयोग की किसी बैठक में शामिल नहीं होंगे।
Published: 23 Sep 2019, 6:46 PM IST
बता दें कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ मिली आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों की जांच के लिए गठित समिति में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, अशोक लवासा और सुशील चंद्रा शामिल थे। मोदी औऱ शाह को क्लीन चिट दिए जाने पर चुनाव आयुक्त लवासा का मत बाकी दोनों सदस्यों से अलग था और वह इन आरोपों को आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में मान रहे थे। लेकिन बहुमत से लिए गए फैसले में दोनों के आचरण को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं मानते हुए क्लीनचिट दे दी गई। सिर्फ इतना ही नहीं लवासा के मत को भी रिकॉर्ड पर नहीं लिया गया। अपने पत्र लवासा ने ये भी दावा किया था, उनके विरोध के बाद से लगातार उनपर आयोग की बैठकों से दूर रहने के लिए दबाव बनाया गया।
Published: 23 Sep 2019, 6:46 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Sep 2019, 6:46 PM IST