हालात

एफपीआई सरचार्ज पर सरकार ने सफाई देकर फेरा उम्मीदों पर पानी, आम निवेशकों पर जारी रहेगी टैक्स और सरचार्ज की मार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विदेशी और घरेलू पोर्टफोलियो निवेशकों पर सरचार्ज वापस लेने की घोषणा के बाद आयकर विभाग ने सफाई दी है कि एफपीआई के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को डेरिवेटिव के हस्तांतरण से हुई व्यावसायिक आय पर सामान्य दर से कर का भुगतान करने के अलावा बढ़ा हुआ सरचार्ज भी देना होगा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

आयकर विभाग ने आधिकारिक बयान में कहा है किा, "डेरिवेटिव्स (वायदा और विकल्प) को पूंजीगत संपत्ति नहीं माना जाएगा और डेरिवेटिव्स के हस्तांतरण से प्राप्त आय को व्यवसायिक आय माना जाएगा और उस पर सामान्य दर से कर का भुगतान करना होगा।"

कर विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्पष्टीकरण ने सरकार से घोषणा से हुए फायदे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और रिटर्न फाइल करने को काफी जटिल बना दिया है। उनमें से एक ने कहा कि संरचना को 'बेहद हास्यापद तरीके से जटिल बना दिया गया है'।

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया था कि एफपीआई और घरेलू निवेशकों को सरचार्ज नहीं देना होगा।

Published: undefined

टैक्स विशेषज्ञों का मानना है कि आयकर विभाग ने जो सफाई दी है उससे राहत मिलने के बजाय मुश्किल और बढ़ गई है। उन्होंने कहा, "तो, इसका क्या मतलब है कि सूचीबद्ध संस्थाओं से होने वाले पूंजीगत लाभ पर सभी को उच्च सरचार्ज से छूट दी जाएगी। लेकिन जब बात डेरिवेटिव की आती है, तो एफपीआई की आय पर कम दर और कम सरचार्ज लगेगा, लेकिन अन्य सभी इकाइयों पर उच्च सरचार्ज लगेगा।" विशेषज्ञों का कहना है कि यहां तक अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड (एआईएफ) को भी उच्च सरचार्ज देना होगा।

Published: undefined

ग्रांट थार्टन एडवाइजरी प्रा. लि. के रियाज थिंगना ने कहा, "डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर व्यावसायिक आय पर केवल एफपीआई को उच्च सरचार्ज नहीं लगेगा। हालांकि एआईएफ जैसी संस्थाओं को राहत नहीं मिलेगी। सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के बीच कर का अंतर भी बढ़ गया है। संक्षेप में, इससे कर अनुपालन में जटिलताएं पैदा होंगी और केवल आंशिक राहत मिलने की ही संभावना है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined