सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी सवालों के घेरे में हैं। दरअसल, एक महिला टैक्स अधिकारी ने उन पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी के मुताबिक, सीबीडीटी के चेयरमैन ने एक ‘संवदेनशील’ मामले को दबाने के लिए ऐसे निर्देश दिए जिसे जानकर वो हैरान रह गईं। उनके मुताबिक, मोदी ने उनके सामने यहां तक दावा किया कि उनका इस शीर्ष पर पद बने रहना विपक्ष के एक नेता के खिलाफ एक ‘कामयाब जांच अभियान’ चलाने की वजह से मुमकिन हो पाया।
Published: 05 Oct 2019, 10:08 AM IST
प्रमोद चंद्र मोदी पर ये आरोप एक महिला अफसर अल्का त्यागी ने लगाए हैं। त्यागी ने 21 जून को अपनी शिकायत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास भेजी थी। उस वक्त वह मुंबई में चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (यूनिट 2) के तौर पर कार्यरत थीं। इससे एक महीने पहले ही देश में नई सरकार बनी थी।
Published: 05 Oct 2019, 10:08 AM IST
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, त्यागी ने आरोप लगाया है कि मोदी की तरफ से उन पर ‘काफी ज्यादा दबाव’ बनाया गया था। सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि त्यागी ने ऐसी ही शिकायत पीएमओ, सेंट्रल विजिलेंस कमिशन और कैबिनेट सेक्रेटरी को भी भेजी है।
Published: 05 Oct 2019, 10:08 AM IST
1984 बैच की आईआरएस अधिकारी त्यागी आरोप लगाया है कि उन पर दबाव बनाने के लिए पुराने मामले को खोला जा रहा है। उनका कहना है कि एक पुराने विजिलेंस केस के जरिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। महिला अधिकारी का कहना है कि यह मामला पहले ही रफा दफा हो गया था और इस केस में मोदी ने ही उन्हें क्लीनचिट दी थी। लेकिन ‘ब्लैकमेलिंग’ करने के लिए इस केस को अब फिर से खोला गया है।
Published: 05 Oct 2019, 10:08 AM IST
इस शिकायत के दो महीने बाद सरकार ने मोदी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया था। वहीं, प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स के पद पर प्रमोट किए जाने का इंतजार कर रहीं त्यागी को गुरुवार को नागपुर स्थित नैशनल अकादमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज का प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल ऑफ इनकम टैक्स (ट्रेनिंग) बना दिया गया।
Published: 05 Oct 2019, 10:08 AM IST
अल्का त्यागी ने अपनी शिकायत में कई तरह की नियमितताओं का जिक्र है। इसमें बताया गया है कि कैसे सीबीडीटी चेयरमैन ने लगातार त्यागी को ‘गंभीर आरोपों’ से जुड़े ‘एक संवेदनशील केस’ में जारी ‘प्रक्रियाओं’ को रोकने के लिए कहा। इस शिकायत में त्यागी ने आरोप लगाया कि मोदी ने उनके सामने ‘कबूला’ है कि ‘विपक्षी पार्टी के एक नेता के खिलाफ उनकी अगुवाई में चलाए गए एक कामयाब छापे की वजह से उनकी सीबीडीटी चेयरमैन की कुर्सी सुनिश्चित हुई।
Published: 05 Oct 2019, 10:08 AM IST
त्यागी के इस आरोप के बाद सीबीडीटी के चेयरमैन पर कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं। चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी ने त्यागी के आरोपों का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन उनके इन आरोपों से ये तो कहा ही जा सकता है कि सरकार विपक्षी दलों के नेताओं पर दबाव बनाने के लिए जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
Published: 05 Oct 2019, 10:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Oct 2019, 10:08 AM IST