28 मई यानी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है। इसके लिए कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी इस नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है।
Published: undefined
अब दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपनी यात्रा की योजना दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए बनाने के लिए कहा। सुबह साढ़े पांच बजे से अपराह्न तीन बजे तक आने जाने से बचने का आग्रह किया।
इन रास्तों पर नो एंट्री
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना गोल चक्कर, अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, अशोक रोड, विंडसर प्लेस गोल चक्कर, जनपथ, एमएलएनपी गोल चक्कर, अकबर रोड, गोल मेथी गोल चक्कर, जीकेपी गोलचक्कर, तीन मूर्ति मार्ग, तीन मूर्ति गोल चक्कर और मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
Published: undefined
इन्हें होगी अनुमति
केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, संघलोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों, क्षेत्र के निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined