राजस्थान के उदयपुर शहर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से तनाव के चलते विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यू में गुरुवार, यानी आज 15 घंटे की ढील दी गई। शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर धानमंडी, घंटाघर, अम्बामाता, हाथीपोल, सूरजपोल, भूपालपुरा और सवीना में आज सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।
Published: undefined
कर्फ्यू के बाद शहर में स्थिति सामान्य होती जा रहा है। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में सभी बाजार खुलने से लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीददारी करते नजर आए। हालांकि मृतक कन्हैयालाल दर्जी की जहां हत्या हुई थी उस क्षेत्र मालदास स्ट्रीट में अभी भी व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर रखी हैं। शहर में नव नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षद चन्द्रशील ठाकुर ने बुधवार को मालदास स्ट्रीट पहुंचकर व्यापारियों से मिले और उनसे बिना किसी डर से अपनी दुकाने खोलने का आग्रह किया।
Published: undefined
बीते 28 जून को उदयपुर शहर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में धारदार हथियारों से कन्हैयालाल की हत्या कर देने के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर उस दिन रात 8 बजे से आगामी आदेश तक शहर के इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined