अब यूपी विधानसभा में माननीयों को आधा गिलास पानी ही पीने के लिए मिलेगा। जी हां, सही सुना आपने। दरअसल जल संचयन की प्रक्रिया में यह कदम बढ़ाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने यह आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश विधानसभा परिसर के अधिकारियों, कर्मचारियों और आने वाले लोगों के लागू होगा।
Published: undefined
सचिवालय प्रशासन ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इसके तहत अब किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या अतिथि को पानी का पूरा भरा गिलास नहीं दिया जाएगा। अगर किसी को पानी की और जरूरत होगी तो दोबारा मांग सकता है और उसे पानी भी मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निर्देश पर प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने सचिवालय में आधा गिलास पानी देने का आदेश जारी किया।
Published: undefined
प्रदीप दुबे ने आदेश जारी कर कहा, “जल संरक्षण के उद्देश्य से माननीय अध्यक्ष, विधान सभा द्वारा यह निर्देश दिये गए हैं कि विधान सभा परिसर में प्रारंभ में आधा गिलास पानी दिया जाएगा। बहुत बार ये देखा गया है कि पूरे भरे हुए गिलास पानी का उपयोग नहीं किया जाता है। आवश्यकता होने पर फिर से पानी दिया जा सकता है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined