मोदी सरकार में मॉब लिंचिंग मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। एक ओर बीजेपी सरकार इस पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही है तो दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मॉब लिंचिंग मामले पर तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा, समय आने पर इस मामले की सुनवाई होगी। बता दें कि मॉब लिंचिंग मामलों पर तात्कालिक सुनवाई के आग्रह के साथ कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
Published: undefined
इस बीच एक ओर मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले का है। जहां मवेशी चोर होने के संदेह में 5 युवकों को गांववालों ने बेरहमी से पिटाई की है। पुलिस के मुताबिक, पांचों युवकों को ग्रामीणों से मुक्त कराया और उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि पांचों युवकों को ग्रामीणों ने रविवार रात करनडिगी क्षेत्र में पकड़ा और बेरहमी से पिटाई की। यह क्षेत्र भारत-बांग्लादेश सीमा पर है और ये युवक क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे।
Published: undefined
इससे पहले त्रिपुरा के धलाई जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक दूरदराज के आदिवासी गांव में एक संदिग्ध मवेशी चोर की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी थी। पुलिस उप महानिरीक्षक अरिंदम नाथ ने कहा कि गांव के लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति को मवेशी चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर मार डाला।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी शासित राज्यों में भीड़ की हिंसा जारी, त्रिपुरा में मवेशी चोरी के शक में एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला
Published: undefined
बीते रोज बिहार के वैशाली जिले में एक घर में चोरी के आरोप में शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार को बरामद किया था। एसएचओ धर्मजीत महतो ने बताया था, “शख्स के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined