हालात

छत्तीसगढ़: रायपुर में ‘अडानी विल्मार’ की एजेंसी पर छापा, तेल-चावल में गलत ब्रांडिंग का आरोप

छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘अडानी विल्मार’ की एजेंसी पर खाद्य विभाग ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में खाद्य उत्पाद सीज किया है। एजेंसी पर उत्पादों की बिक्री के लिए गलत ब्रांड और भ्रामक प्रचार का आरोप है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया रायपुर में ‘अडानी विल्मार’ की एजेंसी पर खाद्य विभाग का छापा

छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘अडानी विल्मार’ की एजेंसी पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा है। खाद्य विभाग की टीम ने एजेंसी से 3 करोड़ 60 लाख रुपये की कीमत के खाद्य उत्पादों को सीज किया, जिसमें खाद्य तेल, सोया (रिफाईंड) और चावल शामिल हैं।

Published: undefined

खाद्य विभाग के मुताबिक, एजेंसी पर आरोप है कि उसने अपने उत्पादों की बिक्री के लिए गलत ब्रांड और भ्रामक प्रचारों का इस्तेमाल किया है। खाद्य विभाग ने जांच के लिए खाद्य उत्पादों का नमूना लैब में भेज दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

‘अडानी विल्मार’ देश में खाद्य तेलों का एक बड़ा निर्माता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में इसकी करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है। इनके उत्पादों में से ‘फार्च्यून’ एक प्रमुख ब्रांड है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined