हालात

गैंगस्टर विकास दुबे का सबसे बड़ा राजदार और ‘कैशियर’ जय वाजपेयी गिरफ्तार, जानें कौन है ये खास गुर्गा

कानपुर पुलिस के अनुसार, 2 जुलाई को जय वाजपेयी ने विकास दुबे को 2 लाख रुपये और 25 रिवॉल्वर, कारतूस दिए थे। बताया जा रहा है कि 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद विकास दुबे और उसके गैंग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गाड़ियों की इसने व्यवस्था की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलिस लगातार उसके करीबियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कानपुर पुलिस ने विकास दुबे के खास गुर्गे और उसके कैशियर जय वाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया है। जय के साथ पुलिस ने उसके साथी प्रशांत शुक्ला को भी गिरफ्तार कर लिया है। कहा जाता है कि जयकांत वाजपेयी उर्फ जय वाजपेयी ही विकास दुबे के पैसों का हिसाब रखता था। विकस दुबे के सारे काले धंदे और पैसों का हिसाब जय रखता था। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि जय वाजपेयी की गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे से जड़े कई बड़े राज का पर्दाफाश हो सकता है।

Published: undefined

कानपुर पुलिस के अनुसार, 2 जुलाई को जय वाजपेयी ने विकास दुबे को 2 लाख रुपये और 25 रिवॉल्वर, कारतूस दिए थे। बताया जा रहा है कि 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद विकास दुबे और उसके गैंग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए 3 लग्जरी गाड़ियों की इसने व्यवस्था की थी, हालांकि वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए थे।

Published: undefined

पुलिस का कहना है कि 2 और 3 जुलाई की रात को 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में जय वाजपेयी और उसका साथी प्रशांत शुक्ला भी शामिल था। दोनों ने विकास दुबे की मदद की थी। 1 जुलाई को विकास दुबे ने जय वाजपेयी को फोन किया था और 2 जुलाई को जय और प्रशांत विकास दुबे के गांव बिकरू पहुंचे थे। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की कई धाराएं, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज़ की है।

Published: undefined

गौरतलब है कि 2 और 3 जुलाई की रात को पुलिस टीम विकास दुबे को को पकड़ने के के लिए बिकरू गांव पहुंची थी। इस दौरान वुकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया था। विकास और उसके गुर्गों ने एक डीएसपी समेत 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद विकास दुबे मौके से फरार हो गया था। 9 जुलाई को विकास दुबे की उज्जैन के महाकाल मंदिर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस विकास को कानपुर ला रही थी। इसी दौरान 10 जुलाई की सुबह को पुलिस ने एनकाउंटर में विकास दुबे को मार गिराया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया