हालात

ट्रंप का फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बैन जारी रहेगा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उठाया बड़ा कदम

इससे पहले आज सुबह ट्विटर और फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद करते हुए उन्हें पोस्ट करने से रोक दिया था। यह कदम ट्रंप के भाषण के बाद उनके समर्थकों द्वारा वाशिंगटन डीसी में कैपिटल पर हिंसक हमला करने पर उठाया गया था।

 फोटोः getty iamges
फोटोः getty iamges 

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद भड़की हिंसा के बाद उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगाई गई पाबंदी को फेसबुक ने जारी रखने का फैसला लिया है। ऐतिहासिक कदम उठाते हुए फेसबुक ने ट्रंप का अकाउंट अनिश्चितकाल या कम से कम अगले दो हफ्तों के लिए ब्लॉक कर दिया है।

Published: undefined

इससे पहले आज सुबह ट्विटर और फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद करते हुए उन्हें पोस्ट करने से रोक दिया था। यह कदम ट्रंप के समर्थकों द्वारा वाशिंगटन डीसी में कैपिटल भलन पर हिंसक हमला करने के बाद उठाया गया। बुधवार को एक वीडियो में ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए 3 नवंबर 2020 के चुनाव में धांधली का निराधार आरोप दोहराया था, जिसके बाद उनके समर्थक भड़क गए थे और उन्होंने कैपिटल पर हमला कर दिया था।

Published: undefined

इस घटना के बाद सबसे पहले ट्विटर ने ट्रंप के निजी ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद कर दिया था। इसके बाद फेसबुक ने पहले तो वीडियो को नहीं हटाया और केवल उस पर लेबल लगा दिया था। लेकिन बाद फेसबुक ने भी वीडियो हटा दिए थे। इतना ही नहीं गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने भी वीडियो को हटा दिया है। उसने कहा है कि इसने प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया है।

Published: undefined

बता दें कि बुधवार को कैपिटल के अंदर हुई गोलीबारी में महिला की उस वक्त मौत हो गई जब बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थकों ने बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया और अमेरिकी कांग्रेस के लोकतांत्रिक कामकाज को रोकने के लिए हिंसक प्रदर्शन किया। उस समय यहां सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति के पद पर कमला हैरिस के चुने जाने की पुष्टि की प्रक्रिया कर रहे थे। इस हिंसा में अब चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined